रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने की दुकानें में लूट (Bihar News): महज 45 सेकेंड का ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है। यह वीडियो बिहार के रेलवे स्टेशन पर दुकानों में लूट का है।
Video Viral of looting shops at Railway Station in Bihar.#Agneepath#Agniveer #AgnipathScheme #अग्निवीर #IndianArmy pic.twitter.com/EV6pG8qdfA
— NewsFlicker (@news_flicker) June 18, 2022
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ लोगों को दुकानों से सामान लूटते देखा जा सकता है। हालांकि अग्निपथ योजना के चलते कई जगहों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी को लेकर बिहार के प्रदर्शनकारियों ने राज्य को बंद करने का भी ऐलान किया था।
सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के अनुसार सेना में केवल 4 साल सेवा का मौका दिए जाने के बाद सेवानिवृत्त होने पर युवाओं में काफी नाराजगी देखी जा सकती है। बिहार के बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी प्रदर्शन काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है। भर्ती हुए सभी जवानों में से 25% जवानों को सेना में जगह दी जाएगी और यही बात छात्रों को परेशान कर रही है।
सरकार जहां इस फैसले की खूब तारीफ कर रही है वहीं विपक्ष इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस रविवार सुबह जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करने जा रही है।