Buckingham Palace: 775 कमरे, 40 हजार बल्ब ऐसे आलीशान महल में रहती थीं ब्रिटेन की महारानी

ब्रिटेन की महारानी जिस महल में रहती थीं, उसका नाम बकिंघम पैलेस है। यह महल किसी 7 स्टार होटल से भी ज्यादा लग्जरी है। इसके सामने बड़े-बड़े महल भी फीके नजर आते हैं। आइए जानते हैं बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) की खासियत।

Buckingham Palace

Buckingham Palace: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने स्‍कॉटलैंड के बाल्‍मोरल कैसल में अंतिम सांस ली। ब्रिटेन की महारानी जिस महल में रहती थीं, उसका नाम बकिंघम पैलेस है। यह महल किसी 7 स्टार होटल से भी ज्यादा लग्जरी है। इसके सामने बड़े-बड़े महल भी फीके नजर आते हैं। आइए जानते हैं बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) की खासियत।

See also  अमेरिका ने दी इस्लामिक स्टेट को चेतावनी, अफगान छोड़ा, दुश्मनों को नहीं