एक तरफ देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं केरल और महाराष्ट्र में फिर से पाबंदियों के दिन लौट सकते हैं। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोन के मामले बढ़कर 5,53,609 हो गए हैं।
एक अधिकारी के मुताबिक, सभी नये मामले बुधवार को सामने आए, इस दौरान चार मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,330 हो गई। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में, पुणे ने सबसे अधिक 1,669 नए मामले दर्ज किए, जिसके बाद मुंबई क्षेत्र में 990 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नासिक क्षेत्र में 914, कोल्हापुर में 442, लातूर में 112, अकोला में 19, औरंगाबाद में 20 और नागपुर क्षेत्र में आठ नए मामले सामने आए है।
देश में कोरोना के 43 हजार से अधिक केस सामने आए
राज्यों में बढ़ते कोरोना केस सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटों में एक दिन में कोविड के 43,263 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,31,39,981 हो गई। वहीं, संक्रमण से 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई।