CTET 2021 Schedule: 20 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन, जानें CTET Exam Date

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT मोड में CTET यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी यानि सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट ऑनलाइन लिया जाएगा।

CTET 2021 Schedule

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT मोड में CTET यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी यानि सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट ऑनलाइन लिया जाएगा।

बता दें कि CTET Exam को अबतक ऑफलाइन होता था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा को पूरे देश में 20 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण दिया गया है उसे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर 20 सितंबर से मिलना शुरु होगा।

इच्छुक उम्मीदवार केवल उपर्युक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवारों को https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20-09-2021 (सोमवार) से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19-10-2021 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।

CTET Dec-2021 के लिए लागू आवेदन शुल्क-

केवल पेपर I या II- सामान्य/ओबीसी रु. 1000/-
पेपर I और II दोनों- सामान्य/ओबीसी रु. 1200/-

केवल पेपर I या II- SC/ST/Diff. Abled Person रु. 500/-
पेपर I और II दोनों- SC/ST/Diff. Abled Person रु.600/-

See also  UP Board Paper Leak: 24 जिलों में कक्षा 12 की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द, नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी