Ira Khan’s Birthday: आमिर खान, रीना दत्ता ने यूं मनाया बेटी ‘आयरा’ का पूलसाइड बर्थडे, वायरल हो रहीं तस्वीरें

सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपनी बेटी आयरा खान का जन्मदिन 8 मई को मनाया। आमिर की लाडली बेटी बीते दिन 25 साल की हो गई हैं।

Ira Khan Birthday

मुंबई (Ira Khan’s Birthday): सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) अपनी बेटी आयरा खान (Ira Khan) का जन्मदिन 8 मई को मनाया। आमिर की लाडली बेटी बीते दिन 25 साल की हो गई हैं।

ऑनलाइन कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आमिर खान और उनकी पहली पत्नी एक साथ आयरा का जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। जिनमें वो पूल साइड बैश से लेकर मिडनाइट केक काटती दिखाई दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Tashan (@bollywood_tashan)

बर्थडे पर आयरा ने परिवार के साथ पूलसाइट पार्टी की। उन्होंने अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता के साथ केक काटा। इस दौरान वो बिकिनी में नजर आईं। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आयरा के माता-पिता साल 2002 में ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन अब भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। यही कारण है कि आयरा के जन्मदिन पर भी दोनों साथ में नजर आए। एक तस्वीर में आमिर खान की दूसरी पत्नी संग उनका बेटा आजाद राव खान भी नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)

आयरा के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने भी उनकी फोटोज शेयर करते हुए उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। नुपुर ने आयरा की तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में आयरा केक काटती हुई नजर आ रही हैं, जबिक आखिरी फोटो में आयरा और नुपुर पूल में एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए नुपुर ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव। मैं तुमसे बहुत-बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।

See also  टीवी के दुनिया के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन