जानी-मानी हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 में भाग लेने वाली सपना चौधरी ने उन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है जिनमें उन्हें पिछले दिनों मृत बता दिया गया था। बता दें कि पिछले दिनों ये अफवाह फैल गई थी कि सिरसा, हरियाणा में हुए एक सड़क हादसे में सपना की मौत हो गई है। ये खबर आते ही उनके घरवाले और फैन्स परेशान हो गए थे।
सपना ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी मौत की अफवाह फैलने से मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए थे। सभी कॉल पर कॉल करके मेरा हालचाल जान रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इस समय को और इससे कैसे डील करें।
सपना चौधरी ने कहा कि इस प्रोफेशन में हमें कई तरह की अफवाहों से जूझना पड़ता है लेकिन इस तरह की अफवाहें बेहद अजीब होती हैं। मुझे यह समझ में नहीं आता कि लोग कैसे इस तरह की बातें फैला देते हैं। इससे ना सिर्फ वो व्यक्ति बल्कि उसके परिवार वाले भी बेहद परेशान हो जाते हैं।
सपना सवालिया लहजे में कहा कि सोचिए, किसी के मां-बाप से कॉल करके कोई पूछे कि क्या आपकी बेटी का निधन हो गया तो उन्हें कैसा लगेगा? शायद कोई सिंगर थी जिसकी डेथ हो गई थी और लोग उससे कंफ्यूज हो गए…पता नहीं।
सपने ने की थी गुपचुप शादी
पिछले साल इस सिंगर गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। पिछले साल अक्टूबर में एक शख्स वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना चौधरी से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई है।
इस खबर के बाद फैन्स ने सपना को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिसपर भड़कते हुए सपना ने कहा था कि किसी के निजी जिंदगी में लोगों की हस्तक्षेप ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, इससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।