Summer Cold Drinks: गर्मी में ये 10 ड्रिंक्स बनाकर पीजिये, ठंडक भी मिलेगी और स्वाद भी

ये है इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने वाले कुछ स्वादिष्ट और पौष्टिक शरबत जिसे बिलकुल ही आर्गेनिक तरीके से बनाया जाता है।

Summer Cold Drinks

Summer Cold Drinks: गर्मियों (Summers) में पानी और पोषक तत्वों की मात्रा को शरीर में बरकरार रखना बहुत ही जरुरी है और साथ ही ये थोड़ा मुश्किल काम भी होता है। धन्य है भारतीय संस्कृति जिसने हमें इससे बचने के कई सारे ऑप्शन दिए हैं। हम बात कर रहे हैं गर्मियों में बनने वाले तरह-तरह के शरबतों की। ये शरबत (Sherbet) हमारे शरीर के लिए पानी और पोषण दोनों का ख़्याल रखते हैं। और साथ ही जबरदस्त स्वाद भी देते है।

वैसे तो बाज़ार में कई तरह के पैक्ड ड्रिंक्स उपलब्ध है जिनमे साइड इफ़ेक्ट का भी ख़तरा रहता है। लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं, चलिए हम बताते है इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने वाले कुछ स्वादिष्ट और पौष्टिक शरबतों के बारे में जिसे बिलकुल ही आर्गेनिक तरीके से बनाया जाता है, जिसे जितना भी पीजिये मन भरता नहीं भरेगा और साइडइफेक्ट का भी खतरा नहीं रहेगा।