आज सुल्तानपुर में टीम युवा द वाइस फॉर चेंज के सदस्यों ने अपनी छठी वर्षगांठ के मौके पर रक्तदान एवम वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री वितरण की मुहिम चलाई। टीम के सदस्य सुबह जिला अस्पताल पहुंचे जहां सदस्यों ने रक्तदान करके दिन की शुरुवात की । इसके बाद संस्था के संस्थापक कुंवर प्रतीक सिंह के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी गौरव सिंह, आयुष,ऋषभ समेत पूरी टीम ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वहां मौजूद सभी बुजुर्गों को नाश्ता व फल वितरित किया साथ ही साथ उनसे बात करके उनकी समस्याओं को जानने को कोशिश की।
मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक कुंवर प्रतीक सिंह ने कहा कि “हर वर्ष की भांति हम चाहते थे की अपने टीम की वर्षगांठ हम कुछ अच्छा करके बनाएं वैसे ये सिलसिला साल भर चलता रहता है जहां हम जरूरतमंदों के लिए खाने, कपड़े व जरूरी सामान की उपलब्धता और जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं और आगे भी चलाते रहेंगे।” रक्तदान और खाद्य सामग्री वितरण के इस कार्यक्रम में अभिषेक सिंह अंकुरण जी भी मौजूद रहे और हमेशा की भांति अपना सहयोग दिया।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मानस तिवारी एवं रणवीर राणा जी ने कहा कि “संस्था समाज सेवा को समर्पित है। सेवा का ये संकल्प हमेशा जीवित रहेगा।” बता दें कि संस्था इस समय पांच से अधिक शहरों में सक्रिय है और जरूरत के हर मौके पर राहत पहुंचाने का कार्य करती है। इस मौके पर गौरव रजवार, रणवीर राणा,आयुष सिंह ,ऋषभ, सार्थक, अभिजीत, प्रेम,आदित्य सिंह, अंकुर, युगांश इत्यादि मौजूद रहे।