बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि अभी इस बारे में ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल बजाज के निधन पर दुख जताया है और उनके उद्योग जगत को दिए गए योगदान को याद किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कारोबार के अलावा सामुदायिक सेवा के प्रति भी बजाज समर्पित रहे।
Shri Rahul Bajaj Ji will be remembered for his noteworthy contributions to the world of commerce and industry. Beyond business, he was passionate about community service and was a great conversationalist. Pained by his demise. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी कारोबारी राहुल बजाज के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने राहुल बजाज के साथ उनकी करीब 40 साल तक दोस्ती को भी याद किया है।
I have many fond memories of Rahul Bajaj spread over 40 years of friendship. He laid the foundations for the success of Bajaj Auto. He was fearless. One of the few businessmen who spoke out against the 2002 communal riots,and against the climate of fear & intimidation since 2014.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 12, 2022
दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया। वह 1972 से इस पद पर थे। राहुल बजाज को कंपनी के चेयरमैन एमिरेट्स की भूमिका दी गई थी। बजाज ऑटो के बोर्ड में निदेशक नीरज बजाज को कंपनी का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को एक नोटिस में कहा कि राहुल बजाज ने पिछले पांच दशकों में कंपनी और समूह की सफलता में काफी योगदान दिया है। इसे देखते हुए कंपनी ने उन्हें 1 मई, 2021 से 5 साल की अवधि के लिए एमिरेट्स का चेयरमैन बनाने का फैसला किया है।